मंगल विहार कॉलोनी में 101 पौधों का वृक्षारोपण, कॉलोनीवासियों ने सौंपा विकास संबंधी ज्ञापन



उदयपुर। उदयपुर शहर के समीप तीतरड़ी क्षेत्र स्थित अंबा माता घाटी में बसे मंगल विहार कॉलोनी में रविवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल करते हुए 101 पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कॉलोनीवासियों में उत्साह और एकजुटता देखने को मिली।

इस कार्यक्रम में सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव, कांग्रेस नेता ओनार सिंह सिसोदिया और क्षेत्र के अन्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वृक्षारोपण के दौरान आम, नीम, पीपल, गुलमोहर सहित कई छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। आयोजन का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देना भी रहा।

कार्यक्रम के उपरांत कॉलोनीवासियों ने उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के अधिकारियों को एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कॉलोनी में व्याप्त बुनियादी समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई। प्रमुख समस्याओं में कॉलोनी की सड़कों की बदहाल स्थिति, जल निकासी की समुचित व्यवस्था का अभाव, स्ट्रीट लाइट की कमी और नियमित कचरा निस्तारण जैसे मुद्दे शामिल हैं।

अवैध अतिक्रमण हटाने की भी मांग

ज्ञापन में कॉलोनीवासियों ने यह भी मांग की कि क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए और स्वीकृत नक्शे के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी दिन-ब-दिन विकसित हो रही है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


सामूहिक प्रयासों से ही संभव है बदलाव

कॉलोनीवासियों का कहना है कि यदि प्रशासन व जनप्रतिनिधि सहयोग करें तो क्षेत्र को एक आदर्श कॉलोनी के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल स्वयं करेंगे और हर वर्ष वृक्षारोपण की यह परंपरा जारी रखेंगे।