14 साल की छात्रा ने हॉस्टल में की आत्महत्या, एडमिशन के 3 दिन बाद उठाया कदम – जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां सरकारी हॉस्टल में रहने वाली 9वीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा ने दो चुन्नियों को जोड़कर फंदा बनाया और हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक गई।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह छात्राएं स्कूल से लंच के लिए हॉस्टल लौटी थीं। लंच के बाद सभी छात्राएं स्कूल लौट गईं, लेकिन मृतका छात्रा वापस नहीं आई। जब एक टीचर ने उसकी क्लासमेट को उसे बुलाने के लिए भेजा तो कमरे में पहुंचते ही वह हैरान रह गई। उसने देखा कि छात्रा फंदे से लटकी हुई थी। तुरंत वार्डन और स्कूल प्रशासन को सूचना दी गई।

छात्रा को आनन-फानन में चौहटन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।

शुरुआती जांच में क्या सामने आया?

पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा ने एक चुन्नी छोटी पड़ने पर दो चुन्नियों को बांधकर फंदा बनाया था। मृतका का हाल ही में स्कूल में एडमिशन हुआ था। उसे तीन दिन पहले ही पास के हॉस्टल में शिफ्ट किया गया था।




पुलिस के अनुसार,  सुबह सूचना मिली कि एक 14 वर्षीय छात्रा ने हॉस्टल में आत्महत्या कर ली है। हॉस्टल और स्कूल की दूरी मात्र 50 मीटर है। छात्रा ने दोपहर में लंच के बाद हॉस्टल जाकर यह कदम उठाया।” फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस परिजनों और स्कूल प्रशासन से पूछताछ कर रही है। मौके की फॉरेंसिक जांच भी करवाई गई है।



अब तक की मुख्य बातें:

छात्रा ने दो चुन्नियों को जोड़कर फंदा बनाया

हॉस्टल में अकेले थी, बाकी छात्राएं स्कूल जा चुकी थीं

तीन दिन पहले ही स्कूल और हॉस्टल में हुआ था एडमिशन

पुलिस जांच जारी, सुसाइड की वजह साफ नहीं