चित्तौड़गढ़ | मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने की तरह इस बार भी भंडार से निकली नकदी की गिनती जारी है। मंदिर में 23 जुलाई को खोले गए भंडार की तीसरे राउंड की गिनती सोमवार को पूरी हुई, जिसमें कुल 7 करोड़ 63 लाख 25 हजार रुपए की नकदी गिनी गई।
23 जुलाई को खोला गया था भंडार
यह भंडार हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर खोला जाता है। इस बार 23 जुलाई को खोले गए भंडार की पहले दिन की गिनती में 7.15 करोड़ रुपए और 25 जुलाई को दूसरे राउंड में 3.35 करोड़ रुपए गिने गए। अब तीसरे राउंड के साथ कुल गिनती 18 करोड़ 13 लाख 25 हजार रुपए तक पहुंच चुकी है।

हरियाली अमावस्या पर उमड़ा था श्रद्धालुओं का सैलाब
24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद 26-27 जुलाई को शनिवार और रविवार होने के कारण गिनती का कार्य रोक दिया गया। अगला राउंड अब 29 जुलाई मंगलवार को होगा।
सुरक्षा और निगरानी में हो रही गिनती
भंडार की गिनती पूरी सुरक्षा और सावधानी के साथ की जा रही है। गिनती प्रक्रिया में बैंक अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, सुरक्षा एजेंसियां और नोट गिनने वाली मशीनें शामिल हैं। पूरी प्रक्रिया की कैमरे से रिकॉर्डिंग की जा रही है।
हर महीने निकलता है भंडार
माना जाता है कि यहां भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं, जो हर महीने भंडार से निकाला जाता है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर महीने करोड़ों की नकदी मंदिर में एकत्र होती है।


