उदयपुर। देश भर के ढाई सौ से ज्यादा ब्यूटी आर्टिस्ट व एक्सपर्ट 7 जनवरी को झीलों की नगरी में रहेंगे। यहां हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट क्षेत्र के जाने माने लोग उदयपुर आ रहे हैं जिनमें निर्मल रंधावा, हरीश भाटिया और सावियो जॉन परेरा जैसे नाम भी है।
हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पालीवाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर के सौ से ज्यादा ब्यूटी, मेकअप, हेयर स्टाइल क्षेत्रों से जुडी एसोसिएशन को मिलाकर हेयर एंड ब्यूटी फेडरेशन इंडिया का गठन कोविड काल में किया गया था जब इस हेयर और ब्यूटी व्यवसाय को भी कई सारी चुनौतियों का सामना करना पडा था। अब यह फेडरेशन देश के लगभग सभी राज्यों तक पहुंच चुका है। पालीवाल ने बताया कि फेडरेशन का पहला राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में मंथन के नाम से 7 जनवरी को होटल इंदर रेजिडेन्सी में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन में 15 राज्यों से करीब ढाई सौ चुनिन्दा प्रतिनिधि भाग लेने आ रहे हैं। प्रतिभागी विभिन्न एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव या अन्य पदाधिकारी हैं।

पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन के पहले सत्र में उद्घाटन कार्यक्रम होगा और उसके बाद फेशन शो आयोजित होगा। इसमें देश भर की करीब 15 मॉडल ब्यूटी व क्रियेटिव हेयर स्टाइल का प्रदर्शन करेंगी। इन्हें तैयार करने वाले देश के नामी हेयर एक्सपर्ट भी उदयपुर आ रहे हैं जिन्हें कई बडे मंचों पर अवार्ड मिल चुके हैं। श्री पालीवाल ने बताया कि अधिवेशन के दूसरे सत्र में फेडरेशन द्वारा तय किए गए 13 विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। इनमें प्रमुख रुप से सभी राज्यों में केश कला बोर्ड का गठन करने व बोर्ड के लिए समुचित बजट जारी करने, कार्यकाल चार वर्ष करने तथा बोर्ड अध्यक्ष पद पर इस पेशे से जुडे व्यक्ति को ही नियुक्त करने की मांग प्रमुख है। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा तथा शिक्षा, केमिकल युक्त कॉस्मेटिक से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने, पेशे से जुडे लोगों को भी पद्म श्री अवार्ड देने, इस पेशे में काम करने वाले लोगों के लिए पेंशनव स्वास्थ्य की माकुल व्यवस्था के लिए योजना बनाने, बिजनेस डेवलपमेंट तथा एकजुटता को लेकर चर्चा की जाएगी। चर्चा के पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जो इन मुद्दों को सरकार तक लेकर जाएगी।
अधिवेशन में फेडरेशन के सचिव निर्मल रंधावा, मुंबई से हरीश भाटिया, श्याम भाटिया, सावियो जॉन परेरा, पंजाब से इंदिरा आहलुवालिया, सीमा जे. राजानी, उदय टक्के, मधुमिता सैकिया, नीता पारेख, पिंकी सिंह, विपुल चूड़ासमा, विपिन दबास के साथ ही ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्कील-बीडब्ल्यूएसएससी के अध्यक्ष ब्लाजम कोचर व डायरेक्टर मोनिका बहल भी उदयपुर आ रहे हैं। इनके अलावा कई नामी हस्तियां उदयपुर आ रही है। प्रेस वार्ता में कोरियोग्राफर राजेश शर्मा, हेयर एंड मेकअप आर्टिस्ट श्वेताशा पालीवाल तथा हेयर एंड ब्यूटी आर्गेनाइजेशन राजस्थान की उदयपुर शाखा अध्यक्ष भारती सेन भी उपस्थित थे।
