बैंक में बैग काटकर उड़ाए 50 हजार, महिला की करतूत कैमरे में कैद, तलाश तेज़,उदयपुर की ओर भागने की सूचना,  पुलिस अलर्ट पर

राजसमंद।राजसमंद में आवरा माता मंदिर के सामने स्थित केनरा बैंक में दिनदहाड़े महिलाओ ने शातिराना अंदाज़ में एक ग्राहक के बैग में चीरा लगाकर 50 हजार रुपये पार कर दिए। यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जो पूरी तरह बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के तुरंत बाद बैंक अधिकारियों ने जब फुटेज खंगाली तो महिला का चेहरा और पूरी हरकत कैमरे में स्पष्ट तौर पर नजर आई। घटना के बाद पुलिस की टीमें महिला की तलाश जुट गई है।पुलिस के अनुसार वह उदयपुर की ओर फरार हुई है। राजनगर थाना पुलिस की टीम महिलाओं के पीछे रवाना हुई है। साथ ही उदयपुर की ओर भी पुलिस टीमें सक्रिय हो चुकी हैं।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध महिला या जानकारी मिले तो तुरंत राजनगर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें। बैंक में लगे हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे में महिला की हरकत स्पष्ट नजर आ रही है। बैग के पास पहुंचने, रेजर से चीरा लगाने और रुपये निकालने तक का पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो चुका है, जिससे पुलिस को जांच में बड़ी मदद मिल रही है।