55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के लिए करेंगे जागरूक

बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने वर्षों पहले हम दो हमारे दो का नारा दिया था. इसको लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर साल करोड़ों रुपये खर्च करता है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर जिले के आदिवासी अंचल झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. यहां एक महिला ने अपनी 17वीं संतान को जन्म दिया है. इस महिला का नाम रेखा कालबेलिया है.

रेखा कालबेलिया की उम्र 55 साल है. बुधवार को झाड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेखा ने 17वें बच्चे को जन्म दिया. इससे पहले उसके चार बेटे और एक बेटी जन्म के कुछ समय बाद ही गुजर चुके हैं, जबकि पांच बच्चों की शादी हो चुकी है. अस्पताल के वार्ड में जब लोगों को यह जानकारी मिली तो यह चर्चा का विषय बन गया.रेखा के पति कवरा कालबेलिया का कहना है कि उनके पास रहने के लिए मकान तक नहीं है और परिवार का भरण-पोषण करना बेहद मुश्किल हो रहा है. बच्चों की शादी और भोजन की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने 20% ब्याज पर कर्ज लिया और अब तक लाखों रुपये चुका दिए, लेकिन ब्याज खत्म नहीं हुआ.



कबाड़ बटोरकर चलाते हैं आजीविका: कबाड़ बटोरकर आजीविका चलाने वाले इस परिवार के किसी भी सदस्य को शिक्षा के नाम पर विद्यालय तक देखना नसीब नहीं हुआ. पूरा परिवार बेघर रहने को मजबूर है. कवरा कालबेलिया ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

चिकित्सालय के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन दरांगी ने बताया कि जब रेखा को भर्ती किया गया तो परिवार वालों ने उसकी चौथी संतान होने की जानकारी दी थी. लेकिन बाद में सामने आया कि यह उसकी 17वीं संतान है. अब विभाग की ओर से रेखा और उसके पति को नसबंदी के लिए जागरूक किया जाएगा. वहीं, मां और नवजात बिल्कुल स्वस्थ है.