सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले 9 युवक गिरफ्तार

सलूंबर (उदयपुर)।सराड़ा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे 9 युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जयसमंद पाल और बस स्टैंड क्षेत्र में बदमाशी, मारपीट और झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

थानाधिकारी हेमंत अहारी ने बताया कि आरोपियों का मकसद सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भय और आतंक का माहौल खड़ा करना था।

साइबर टीम की मदद से पहचान: जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने साइबर टीम की मदद से तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की पहचान की। पहचान होते ही पुलिस ने दबिश देकर सभी 9 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, उनमें शामिल हैं –
नरेश पुत्र नारायण मीणा
हरीश पुत्र अमरा मीणा
सुरेश पुत्र गोपाल मीणा
नरेन्द्र पुत्र शंकर मीणा
नारायण पुत्र धन्ना मीणा
खेमा राम पुत्र कालूराम मीणा
डायलाल पुत्र भीरा मीणा
शंकर पुत्र नारायण मीणा
भगु पुत्र नरेन्द्र मीणा


ये सभी युवक आपस में मिलकर हंगामा, हुड़दंग और झगड़े की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे

पुलिस का सख्त रुख: पुलिस ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर भय और अराजकता फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।