उदयपुर में झीलों का जलस्तर बढ़ा, पिछोला से फतेहसागर में छोड़ा जा रहा पानी

स्वरूप सागर लिंक नहर के खोले गए गेट

उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर में केचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते झीलों में पानी की आवक तेज़ हो गई है। सिंचाई विभाग ने स्वरूप सागर और फतेहसागर को जोड़ने वाली लिंक नहर के गेट खोल दिए। विभाग ने करीब 1 फीट तक गेट खोले हैं, जिससे पिछोला झील का पानी स्वरूप सागर होते हुए फतेहसागर झील में छोड़ा जा रहा है।
बता दें कि पिछोला झील की कुल भराव क्षमता 11 फीट है, जिसमें अब तक 10 फीट तक पानी भर चुका है। लगातार हो रही बारिश के कारण सीसारमा नदी से पिछोला में निरंतर जल आवक हो रही है। ऐसे में जल संतुलन बनाए रखने के लिए पानी को स्वरूप सागर के माध्यम से फतेहसागर झील में पहुंचाया जा रहा है। फतेहसागर की कुल भराव क्षमता 13 फीट है। ऐसे में झीलों में पानी की आवक और अधिक बढ़ने की संभावना है। नगरवासियों के लिए यह राहत की खबर है, वहीं प्रशासन भी जलस्तर पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।