उदयपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: अंतरराज्यीय सिकलीगर नक़बजन गैंग पकड़ी गई, 30 से ज्यादा चोरियां कबूलीं

उदयपुर।गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नक़बजन गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सिकलीगर गैंग के तीन शातिर बदमाशों लखन सिंह सिकलीगर, शेट्टी सिंह सिकलीगर और रॉबिन सिंह सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी ताला-चाबी सुधारने के नाम पर रेकी करते थे और फिर सूने मकानों में रात के समय चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि ये गैंग राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में सक्रिय थी और 30 से अधिक चोरियों को अंजाम दे चुकी है। उदयपुर जिले के गोवर्धन विलास, ऋषभदेव और डूंगरपुर में भी इन्होंने वारदातें की हैं।

गैंग का तरीका बेहद शातिर था — आरोपी ताला लगे घरों को टारगेट करते, नकाब पहनकर रात में चोरी करते और वारदात के दौरान मोबाइल फोन बंद रखते ताकि लोकेशन ट्रेस न हो सके। एक ही रात में 5 से 6 घरों में सेंध लगाना इनकी पहचान बन गई थी।

गिरफ्तार आरोपी



पुलिस ने मामले में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टोल नाकों से इनपुट लेकर आरोपियों की गाड़ी (i20 कार) ट्रेस की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने सेक्टर 14 की चोरी सहित कई वारदातें कबूल कीं।

गिरफ्तार तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं और नकबजन गिरोह बनाकर देशभर में चोरी करते आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है।