रोटरी क्लब वसुधा द्वारा हैप्पी होम स्कूल में निशुल्क बाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

उदयपुर।रोटरी क्लब वसुधा की ओर से समाज सेवा की भावना के तहत एक सराहनीय पहल करते हुए हैप्पी होम स्कूल, उदयपुर में निशुल्क बाल नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें स्कूली बच्चों की आंखों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया।शिविर में कुल 272 बच्चों की आंखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गई। नेत्र परीक्षण में डॉ. अरुण सांभर, डॉ. भाग्यश्री जैन और डॉ. दिलीप सिंह सिसोदिया ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। यह पहल डॉ. कीर्ति पोरवाल (ऑनर, जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल) के सहयोग से संभव हो सकी।

कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष डॉ. रजनी शर्मा और सचिव संगीता तातेड़ के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर क्लब मेंटोर मधु सरीन, चार्टर प्रेसिडेंट शकुंतला पोरवाल और आईपीपी शरद राठौड़ ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।



शिविर के दौरान सभी डॉक्टरों एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत ओपर्णा पहनाकर और अभिनंदन कर किया गया। बच्चों की जांच के साथ-साथ उन्हें आंखों की देखभाल, उचित पोषण और नेत्र स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दी गई।

क्लब अध्यक्ष डॉ. रजनी शर्मा ने इस अवसर पर कहा,”रोटरी क्लब वसुधा समाज के प्रति सेवा की भावना से निरंतर कार्य कर रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं। आने वाले समय में भी ऐसे और शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।”

संगीता तातेड़, क्लब सचिव ने बताया कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिला, जिससे यह शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों में चश्मे या आगे जांच की जरूरत पाई गई, उन्हें उचित फॉलोअप सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

यह शिविर न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मददगार रहा, बल्कि समाज में हेल्थकेयर के क्षेत्र में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।

रोटरी क्लब वसुधा की यह पहल बच्चों की सेहत को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है और इसे अभिभावकों एवं स्कूल प्रशासन द्वारा भी सराहा गया।