राजधानी जयपुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल हथिनी कुंड का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा युवकों पर पत्थर और डंडे से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो किसी राहगीर ने रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल प्लेटफॉर्म्स पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या है पूरा मामला?
घटना जयपुर के नाहरगढ़ स्थित हथिनी कुंड की है, जो कि अरावली की पहाड़ियों के बीच एक प्रसिद्ध झरना स्थल है। यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग पिकनिक, नहाने और प्राकृतिक नजारों का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में कुछ युवक यहां झरने में नहाने आए थे और अश्लील हरकतें व गाली-गलौज कर रहे थे। आस-पास मौजूद लोग असहज हो गए। वहीं पास ही मौजूद एक तांत्रिक वेशधारी बाबा ने युवकों को समझाने की कोशिश की और शांति से व्यवहार करने की सलाह दी। लेकिन युवक बाबा की बातों को अनदेखा करते हुए उल्टा उनसे ही बदतमीजी करने लगे।
बाबा का जवाब और भिड़ंत
बाबा ने चेतावनी देने के बाद भी जब युवक नहीं माने, तो उन्होंने पहले पत्थर उठाकर हमला किया और फिर पास की लाठी से युवकों को खदेड़ना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाबा एक युवक पर लाठी से वार करते हैं और युवक भी जवाबी हमला करता है।
वीडियो वायरल, पुलिस शांत
पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहीं मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं आ रही हैं—कुछ लोग बाबा की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं तो कुछ इसे हिंसा की श्रेणी में मान रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कोई भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
हथिनी कुंड: पर्यटन के साथ धार्मिक महत्व भी
हथिनी कुंड केवल एक प्राकृतिक झरना नहीं, बल्कि इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी माना जाता है। यह क्षेत्र नाहरगढ़ के जंगलों में स्थित है और स्थानीय लोग इसे पवित्र स्थल मानते हैं। ऐसे में यहां की शालीनता बनाए रखना जरूरी माना जाता है।
