उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बदमाश ने शहर के दुकानदार अब्दुल कादर पिता शब्बीर अली को मोबाइल पर कॉल कर 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी ने आधे घंटे में दो बार फोन कर कहा—“अगर दुकान चालू रखनी है तो 2 लाख रुपये दे, नहीं तो जान से मार दूंगा।”
जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगने का कारण पूछा तो आरोपी बोला—
“मैं बदमाश हूं, रुपए तो देने पड़ेंगे।”
दुकान पर आकर दी धमकी
दुकानदार ने कॉल पर पैसे देने से इनकार करते हुए कहा कि सामने आकर बात कर। कुछ देर बाद ही आरोपी सीधे दुकान पर पहुंच गया और गाली-गलौज व धमकियां देने लगा। दुकानदार के बार-बार कारण पूछने पर भी वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका लेकिन बार-बार पैसों की मांग करता रहा।
धमकी दी – “शाम तक 4 लाख लेकर जाऊंगा”
आरोपी ने कहा—“अगर 2 लाख नहीं दिए तो शाम तक 4 लाख लेकर जाऊंगा।”इस बात पर दुकान पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जब दुकानदार ने पुलिस को फोन करने की बात कही, तो आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
घटना की सूचना धानमंडी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था। बाद में उसे डिटेन कर लिया गया है और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और फिरौती मांगने के पीछे के मकसद की गहराई से जांच में जुटी है।

