उदयपुर। खेरोदा कस्बे में “पढ़ेगा भारत – बढ़ेगा भारत अभियान” के अंतर्गत गरीब और असहाय बच्चों को निशुल्क स्टेशनरी वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह अभियान श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल खेरोदा के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में वंचित वर्ग के बच्चों को प्रोत्साहन देना है।
इस अभियान के तहत नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा खेरोदा व आसपास के छोटे गांवों के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में जाकर अब तक 150 से अधिक बच्चों को स्टेशनरी सामग्री (कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर आदि) वितरित की जा चुकी है।
मंडल अध्यक्ष दीपक पोखरना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षा से जुड़ सकें और उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके। उन्होंने बताया कि संगठन का उद्देश्य ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाकर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।
मंडल की यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।




