उदयपुर। सोजतिया ग्रुप द्वारा संचालित नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर के पहले बैच के होनहार छात्र नव्य शर्मा ने उपलब्धि हासिल की है। नव्य को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफंस कॉलेज में दाखिला मिला है। कक्षा 12वीं में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नव्य ने न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
सीबीएसई में शानदार प्रदर्शन, अब देश के श्रेष्ठ कॉलेज में कदम
नव्य शर्मा ने इस वर्ष सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय से शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.2% अंक प्राप्त किए। उनकी इसी मेहनत और उपलब्धि के बल पर उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में प्रवेश मिला। सेंट स्टीफंस को भारत के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है, जहां दाखिला मिलना अत्यंत कठिन माना जाता है।
सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय को: अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए नव्य शर्मा ने कहा: “इस सफलता का पूरा श्रेय मेरे माता-पिता, मेरे शिक्षक और विद्यालय के प्रबंधन को जाता है, जिन्होंने हर कदम पर मुझे प्रोत्साहित किया।उन्होंने बताया कि उनके लिए यह प्रवेश सिर्फ एक लक्ष्य नहीं, बल्कि अपने जिले और स्कूल के गौरव का प्रतीक है।
विद्यालय परिवार में खुशी की लहर: नव्य की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. महेंद्र सोजतिया ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा: नव्य की लगन, अनुशासन और मेहनत ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। हम सभी को उस पर गर्व है। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए मील का पत्थर है।”
वहीं, विद्यालय की निर्देशिका साक्षी सोजतिया ने नव्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा: “नव्य की सफलता न केवल विद्यालय के लिए बल्कि जिले के सभी छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा है। यह सिद्ध करता है कि समर्पण और मार्गदर्शन के साथ कोई भी विद्यार्थी ऊंचाइयों को छू सकता है।”
प्रेरणा बना नीरजा मोदी स्कूल का प्रथम बैच: गौरतलब है कि यह नीरजा मोदी स्कूल, उदयपुर का प्रथम 12वीं बैच है। पहले ही बैच में ऐसा शानदार प्रदर्शन स्कूल के शैक्षणिक स्तर और प्रबंधन की दूरदर्शिता को दर्शाता है। नव्य की सफलता से यह प्रमाणित होता है कि संस्थान न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को राष्ट्र स्तरीय संस्थानों तक पहुंचाने की दिशा में भी सफल प्रयास कर रहा है।

