उदयपुर में 30 जुलाई को रख-रखाव कार्य के चलते रहेगी बिजली कटौती, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बाधित



उदयपुर। उदयपुर शहर में 30 जुलाई बुधवार को रख-रखाव कार्यों के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग के अनुसार, यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी। इस दौरान न केवल शहर की कई कॉलोनियों, बल्कि आसपास के गांवों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती:

शहरी क्षेत्र: मालियों की होटल, कोका कोला फैक्ट्री, रंगा स्वामी कॉलोनी, कृष्णा विहार, कॉर्पोरेट चैनल, हाथीधरा, लियो का गुड़ा, राती तलाई, ग्रेटर कैलाश नगर, टीबी हॉस्पिटल, उपली बड़ी, बड़ी तालाब, पालड़ी रोड, कटारा क्षेत्र।

ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र: चिकलवास गांव, बड़गांव तहसील, टाइगर हिल, पुलिस अन्वेषण भवन, अग्रवाल नमकीन क्षेत्र, नारायण सेवा संस्थान, मिराज फैक्ट्री, रॉयल रिट्रीट, मोया चौराहा, आरके हाउस, बड़ी रोड, हवाला रोड बड़ी गांव, आरा मशीन, बीआरबी आर्ट्स।

बिजली विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान जरूरी कार्य पहले से निपटा लें और सहयोग बनाए रखें। रख-रखाव कार्यों का उद्देश्य बिजली आपूर्ति को और अधिक सुचारु बनाना है।
नोट: बिजली आपूर्ति समय से पहले बहाल भी की जा सकती है, लेकिन तकनीकी कारणों से कटौती का समय बढ़ भी सकता है।