उदयपुर मे नौकरी के नाम पर ठगी,शिकायत के बाद एक्शन मे पुलिस, कई लोग हिरासत में

उदयपुर। उदयपुर शहर के सवीना थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ‘ड्रीम लाइफ वैलनेस’ नाम की कंपनी ने सैकड़ों बेरोजगार युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया। सीकर सहित राजस्थान के अलग-अलग जिलों से आए युवाओं को फर्जी नौकरी का झांसा देकर पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 6 हजार रुपए और फिर 25 हजार की और मांग की गई। हैरानी की बात यह रही कि न केवल काम नहीं दिया गया, बल्कि मोबाइल छीनकर युवाओं को कमरे में कैद कर लिया गया। सीकर के रहने वाले कुछ युवाओं ने बताया कि उन्हें बताया गया कि ड्रीम लाइफ वैलनेस कंपनी 80% सरकारी है, और ऑफिस वर्क के बदले 18 से 26 हजार रुपए मासिक वेतन मिलेगा। इस भरोसे पर युवक उदयपुर पहुंचे, लेकिन यहां रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लेने के बाद कोई काम नहीं दिया गया। उल्टा उन्हें 15 दिन तक कमरे में बंद रखा गया।इस मामले में जब ‘ड्रीम लाइफ वैलनेस’ के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वे कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नज़र आए वही एक ‘ड्रीम लाइफ वैलनेस’ से जुडी एक महिला कार्मिक गुस्से में आग बबूला हो गई और शिकायत करने वालो को खरी खोटी सुनाने लगी। मामले की सूचना पर सवीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां पहले से ही कई और पीड़ित युवा मौजूद थे। मौके पर काफी हंगामा हुआ। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों और एक महिला को हिरासत में लिया है। सवीना थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने पुष्टि की कि कंपनी ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी की है। अग्रिम अनुसंधान जारी है और पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। उदयपुर में इस तरह की कई फर्जी कंपनियां और इंस्टिट्यूट्स युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।