उदयपुर में फाइनेंस कर्मियों से लूट करने वाली गैंग का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी अविनाश मीणा गिरफ्तार

उदयपुर। उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों से लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया आरोपी अविनाश मीणा पुत्र लक्ष्मण मीणा, डूंगरपुर के बिछीवाड़ा का निवासी है, जिस पर पुलिस ने पहले ही ₹5,000 का ईनाम घोषित कर रखा था। थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि अविनाश मीणा लंबे समय से फरार चल रहा था और लूट की कई वारदातों में वांछित था। उससे पहले पुलिस ने गैंग के अन्य तीन सदस्यों — अजीत कुमार मीणा और राकेश मीणा को 14 दिसंबर 2024 को तथा नवीन मीणा को 10 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार कर लिया था।

12 वारदातों का खुलासा, 10 लाख से ज्यादा की लूट: पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि इस गिरोह ने गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के अलावा टीडी, जावरमाइंस, सराड़ा, ऋषभदेव और झाड़ोल सर्कल में फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों को निशाना बनाकर अब तक कुल 12 लूट की वारदातें की हैं। इन वारदातों में यह गैंग ₹10 लाख से अधिक की राशि लूट चुकी है।

लूट की सुनियोजित योजना और हाईवे पर वारदात: पुलिस के अनुसार, यह गिरोह उदयपुर व सलूंबर के ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की रैकी करता था। किश्त वसूली के लिए गांवों में जाने वाले कर्मचारियों की आवाजाही पर नजर रखता और जैसे ही कर्मचारी वापसी करता, गिरोह का एक सदस्य हाईवे पर खड़े अपने साथियों को उसकी सूचना देता था।



हाई पावर बाइकों का उपयोग कर करते थे लुट : आरोपी हाई पावर बाइकों का उपयोग करते थे और सुनसान इलाकों में बहाने से कर्मचारियों को रोककर मारपीट कर लूट को अंजाम देते थे। विरोध करने पर हथियार दिखाकर धमकाते और रकम छीनकर फरार हो जाते। पूछताछ में सामने आया कि लूटी गई रकम को आरोपी मौज-मस्ती और ऐशो-आराम में खर्च कर देते थे।

500 सीसीटीवी फुटेज और 100 किमी मोबाइल डेटा से सुराग: थानाधिकारी झाला ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम गठित की थी, जिसने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके साथ ही 100 किलोमीटर के दायरे में मोबाइल टावर से डेटा जुटाया गया। अलग-अलग घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज का मिलान कर संदिग्धों की पहचान की गई, जिसके बाद गैंग के सदस्य अजीत और राकेश पकड़े गए और उनसे पूछताछ में पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ।

आगे की कार्रवाई जारी: मुख्य आरोपी अविनाश मीणा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य संभावित लोगों की तलाश कर रही है और लूटी गई रकम का हिसाब-किताब भी खंगाला जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़ी और भी कड़ियां सामने आएंगी।