उदयपुर। उदयपुर शहर और आस पास ग्रामीण इलाकों में 31 जुलाई, गुरुवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत वितरण निगम की ओर से मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर के कई इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान आमजन को आवश्यक कार्यों की पूर्व तैयारी रखने की सलाह दी गई है।
इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद: विद्युत विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार सीसारमा ग्रिड सब स्टेशन (GSS) से जुड़े कई इलाकों में सप्लाई रोकी जाएगी। जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, उनमें अहमद हुसैन कॉलोनी, पुलिस क्वार्टर अंबावाड़ी, हर्ष नगर, राताखेत, अमर नगर, एकलव्य कॉलोनी और हरिदासजी की मगरी शामिल हैं।
शहर में : इसके अलावा शहर के चांदपोल, ब्रह्मपोल, अंबामाता टीचर्स कॉलोनी, सज्जननगर, मल्लातलाई, छोटा हवाला, बड़ा हवाला और शिल्पग्राम क्षेत्र भी प्रभावित रहेंगे।
मेंटेनेंस के कारण कटौती: विद्युत वितरण निगम के अनुसार, इन क्षेत्रों में नियमित रख-रखाव, ट्रांसफार्मर व फीडर के निरीक्षण, उपकरणों की जांच और लाइन मरम्मत जैसे कार्य किए जाएंगे। विभाग ने स्पष्ट किया कि कार्य को निर्धारित समय में ही पूरा करने का प्रयास रहेगा, लेकिन तकनीकी कारणों से समय में बदलाव भी हो सकता है।
क्या करें और क्या न करें
आवश्यक उपकरण जैसे लैपटॉप, मोबाइल, पावरबैंक आदि पहले से चार्ज कर लें।
पानी की टंकी भरवा लें ताकि पानी की कमी न हो।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बिजली कट से पहले बंद कर दें ताकि वोल्टेज फ्लकचुएशन से नुकसान न हो।
यदि किसी क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकरण (ऑक्सीजन मशीन, डायलेसिस आदि) की आवश्यकता है तो वैकल्पिक पावर की व्यवस्था कर लें।

