जयपुर। राजधानी जयपुर में एक चौंकाने वाला किडनैपिंग का मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने डेढ़ साल के मासूम को मां के पास से सोते समय चुरा लिया। सतर्क पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी को नागौर के नावां रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को सुरक्षित मां के सुपुर्द किया।
बेटी को बच्चा देने के लिए की मासूम की चोरी: डीसीपी (वेस्ट) हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि आरोपी रेखा देवी (46), पत्नी विनोद गुजराती, निवासी नीमकाथाना (सीकर), हाल कोठपुतली कॉलोनी, बच्ची बस्ती (जयपुर) को अरेस्ट किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बेटी के संतान नहीं होने के कारण वह बच्चा चुराकर उसे देने की योजना बना रही थी।
ऐसे हुआ किडनैपिंग का खुलासा: मध्यप्रदेश के गुना निवासी पीड़िता ने सदर थाना पुलिस को बताया कि वह पति के परेशान करने से तंग आकर अपने डेढ़ साल के बेटे के साथ जयपुर आई थी। जयपुर रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ पर रहकर काम की तलाश कर रही थी। रात के समय वह हसनपुरा पुलिया के नीचे कचरा बीनने का काम करती थी।
मंगलवार सुबह 5:30 बजे जब वह बेटे के साथ सो रही थी, तभी पास में सो रही रेखा देवी नामक महिला ने बेटे को उठाकर वहां से चुपचाप निकल गई। बच्चे के गायब होने पर जब शोर मचाया गया तो महिला भाग निकली।
CCTV की मदद से ढूंढ निकाला आरोपी को: SHO (सदर) लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी महिला को रेलवे स्टेशन के अंदर जाते और फिर अजमेर जाने वाली ट्रेन में चढ़ते देखा गया। इसके बाद महिला अजमेर से कासगंज ट्रेन के जरिए फुलेरा पहुंची और वहां से जोधपुर जाने वाली ट्रेन में सवार हुई। नागौर जिले के नावां रेलवे स्टेशन पर उतरते वक्त वह कैमरे में फिर से कैद हुई।
पुलिस टीम ने किया पीछा और बच्चा सुरक्षित बरामद: फुटेज के आधार पर पुलिस टीम भी उसके पीछे-पीछे नावां पहुंच गई। वहां कच्ची बस्ती और डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हुलिए के आधार पर आरोपी महिला को ढूंढ निकाला गया और उसके पास से डेढ़ साल के बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
बच्चा पहुंचा मां के पास, आरोपी से पूछताछ जारी: पुलिस ने बताया कि रेखा देवी ने पूरे मामले को छिपाने के लिए कई ट्रेनें बदलीं और लगातार लोकेशन बदलती रही। वह सोच रही थी कि पुलिस को चकमा दे देगी, लेकिन तकनीकी सहायता और CCTV फुटेज के आधार पर उसे दबोच लिया गया। फिलहाल आरोपी महिला से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस वारदात में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या यह पूरी तरह से उसकी निजी योजना थी।


