हेमा मालिनी ने श्रीनाथजी के किए दर्शन, हुईं भावविभोर

उदयपुर। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी शुक्रवार सुबह नाथद्वारा पहुंचीं और श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। सड़क मार्ग से पहुंची हेमा मालिनी ने मोती महल दरवाजे से मंदिर में प्रवेश कर श्रीजी प्रभु की राजभोग झांकी के दर्शन किए।

दर्शन के बाद वे महाप्रभुजी की बैठक में पहुंचीं, जहां मंदिर परंपरानुसार श्रीकृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने उन्हें उपरना और रजाई ओढ़ाकर श्रीजी प्रभु का प्रसाद भेंट किया। इस दौरान मंदिर प्रशासन की ओर से उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

हेमा मालिनी ने दर्शन के पश्चात मंदिर प्रांगण में मौजूद अपने प्रशंसकों के साथ सेल्फी भी ली, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।
इस अवसर पर मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, हरिसिंह राजपुरोहित, कैलाश पालीवाल, एसडीएम रक्षा पारीक, सीआई मोहनसिंह, बलदेव रुंडीया सहित कई सेवक और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
दर्शन और भेंट के बाद हेमा मालिनी सड़क मार्ग से वापस रवाना हो गईं।