उदयपुर। उदयपुर शहर में एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाली घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यूनिवर्सिटी रोड स्थित एवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एमएल चांगवाल का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार, चार आपत्तिजनक वीडियो समाज के एक ग्रुप में वायरल हुए। जैसे ही यह वीडियो सामने आए, समाज में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में समाज के लोग और अभिभावक शनिवार को स्कूल के बाहर एकत्र हो गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डॉ. चांगवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति का किसी भी शैक्षणिक संस्था से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए और इस तरह की हरकत समाज और बच्चों के भविष्य के लिए अत्यंत खतरनाक है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की पुष्टि तथा स्रोत की भी पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने शहर में शिक्षा संस्थानों की निगरानी और जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों की नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिभावकों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।




