उदयपुर। उदयपुर जिले के फलासिया कस्बे में गुरुवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो बदमाशों ने दिनदहाड़े धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। खास बात यह रही कि यह पूरी वारदात पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई और बदमाश बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े पांच बजे दो युवक बाइक पर सवार होकर फलासिया थाना क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने पाटिया निवासी 18 वर्षीय दीपक डामोर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर बाइक छोड़ मौके से फरार हो गए।
थाना पास, फिर भी हत्यारे फरार!: घटना स्थल की थाने से बेहद नजदीक दूरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को सील करते हुए एफएसएल टीम को बुलाया। मौके से बदमाशों की बाइक जब्त की गई है, जिसके आधार पर जांच शुरू हो चुकी है।
हत्या के पीछे की कहानी क्या है?: पुलिस की शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। डिप्टी एसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि कुछ संदिग्ध युवकों को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। हर एंगल से जांच की जा रही है।
लोगों में भय और गुस्सा: दिनदहाड़े थाना के पास युवक की हत्या से स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश है। अब देखना होगा कि पुलिस जल्द हत्यारों तक पहुंचती है या नहीं।
