

राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मियाला ग्राम पंचायत के रामदेव सागर में पानी में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोनों बच्चे रामदेव सागर के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पानी के किनारे उनका पैर फिसल गया और दोनों गहरे पानी में जा गिरे। देखते ही देखते दोनों डूब गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच विनीता सालवी को दी, जिन्होंने तुरंत देवगढ़ पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही देवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों छात्रों को बाहर निकाला। उन्हें तुरंत देवगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया।
मौके पर पूर्व सरपंच पूरण लाल, वार्ड पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव के लोगों ने बताया कि रामदेव सागर के पास पानी की गहराई अधिक है और बरसात के मौसम में यहां फिसलन भी बढ़ जाती है, जिससे ऐसे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है।
