उदयपुर की डीएसटी और सूरजपोल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरजिला संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। गिरोह की 4 महिलाओं सहित 7 सदस्यों को दबोचते हुए पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार और सोने की चैन बरामद कर ली। डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रतनु और थाना अधिकारी रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने 8 अगस्त को भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं के गले से चैन झपटने के बाद भाग रहे आरोपियों को रोडवेज बस स्टैंड के पीछे 100 फीट रोड से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महिलाएं भीड़भाड़ वाले बाजार और धार्मिक आयोजनों में पहुंचकर महिलाओं के गले की सोने की चैन पर हाथ साफ करतीं, जबकि पुरुष सदस्य बस व कार से उन्हें मौके तक पहुंचाते और वारदात के बाद सुरक्षित स्थान पर ले जाते। गिरोह ने कई वारदातों में लूट, चोरी और झपटमारी करना कबूल किया है। पुलिस ने हाल गोवर्धन विलास निवास बाबू लाल कालबेलिया, रोशन कालबेलिया, विजय बंजारा, बिंदिया कालबेलिया, सुन्दर बाई कालबेलिया, मनीषा और हेमलता – सभी कालाबेलिया समुदाय के, जो सिरोही व उदयपुर में अलग-अलग इलाकों में सक्रिय थे। पुलिस ने बताया कि मावली बस स्टैंड से चैन चोरी की वारदात को अंजाम देकर भीड़ भाड़ वाले इलाके, बाजारों में चोरी की वारदात करने की कोशिश कर रहे थे अभी पुलिस को सूचना मिली और सभी को दबोच लिया पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से 2 दिन की पीसी रिमांड पर भेज दिया गया है जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है । पुलिस पूछताछ में महिलाओं पर भी कई मामले दर्ज होना सामने आया है पुलिस अब पूछताछ कर रही है।
एक्शन टीम:
श्याम सिंह रतनु, रतन सिंह चौहान, विवेक सिंह, महेश जोशी, शरीफ खान, विक्रम सिंह और हितेन्द्र सिंह।

