SI पेपर लीक केस में बड़ा धमाका – पूर्व सीएम अशोक गहलोत के PSO राजकुमार यादव और बेटे भरत यादव गिरफ्तार, 3 दिन की रिमांड



जयपुर।राजस्थान में चर्चित सब-इंस्पेक्टर (SI) पेपर लीक मामले में एसओजी ने शुक्रवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) रह चुके राजकुमार यादव और उनके बेटे भरत यादव को दबोच लिया। शनिवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

सूत्रों के मुताबिक, एसओजी की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है – राजकुमार यादव ने अपने बेटे के लिए SI भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा था। भरत यादव लिखित परीक्षा पास कर चुका था, लेकिन फिजिकल टेस्ट में फेल हो गया। फिलहाल एसओजी दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि अशोक गहलोत के सीएम रहते राजकुमार यादव उनकी सुरक्षा में तैनात था। बीजेपी सरकार बनने के बाद भी वह गहलोत के PSO के रूप में काम करता रहा।

मामले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा – “किसी भी व्यक्ति की अपराध में संलिप्तता हो तो कानून अपना काम करे।”

एसओजी का मानना है कि इस गिरफ्तारी के बाद SI पेपर लीक मामले की कड़ियां और आगे खुल सकती हैं।