प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 11 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह सफलता जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और वृत्ताधिकारी गजेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने हासिल की।
मामला 9 अगस्त 2025 का है। दोपहर करीब 2 बजे लाली बाई अपने पड़ोसी कारूलाल मीणा के घर गई थीं। कारूलाल शराब के नशे में अपने परिवार से झगड़ा कर रहा था। लाली बाई ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन कारूलाल ने गुस्से में आकर उनके सिर पर लाठी से वार कर दिया।
गंभीर रूप से घायल लाली बाई को पहले छोटीसादड़ी अस्पताल और बाद में निम्बाहेड़ा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी: पुलिस जांच में पता चला कि वारदात के बाद आरोपी चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) की ओर भाग गया। पुलिस की सक्रियता की खबर मिलने पर वह अपने ससुराल गादोला पहुंचकर मकान की छत पर छिप गया। लगातार पीछा करते हुए पुलिस टीम ने 26 वर्षीय कारूलाल मीणा को गादोला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अचलपुरा मोहल्ला, थाना छोटीसादड़ी का निवासी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

