राजस्थान में भीषण दर्दनाक हादसा  11 की मौत, बच्चे और महिला शामिल, खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे थे,पिकअप-कंटेनर की टक्कर में

दौसा।राजस्थान में बुधवार तड़के करीब 3:30 बजे दौसा जिले के सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। खाटूश्यामजी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिनमें मासूम बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। मृतक सभी उत्तर प्रदेश के कासगंज (एटा) जिले के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार, हादसे के समय पिकअप में 22 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक गंभीर घायल ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर खून और बिखरे जूते-चप्पल देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।

मृतकों की पहचान: मृतकों में पूर्वी (3), प्रियंका (25), दक्ष (12), शीला (35), सोमा (25), अशु (26), सौरभ (35) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा चार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं काल के गाल में समा गए, जिससे गांव और परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

गंभीर घायल जयपुर रेफर: हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि जिन घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें लक्ष्य (5), नैतिक (6), रीता (30), नीलेश कुमारी (22), प्रियंका (19), सौरभ (28), मनोज (28) और एक अन्य घायल शामिल हैं। इनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा: शुरुआती जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार कंटेनर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद पिकअप में सवार लोग सड़क पर गिर गए और कई वाहन के नीचे आ गए। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

मौके का मंजर भयावह: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि आस-पास के लोग नींद से जाग गए। सड़क पर जगह-जगह खून फैला था, बच्चों के कपड़े, महिलाओं के आभूषण और जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

शोक की लहर:इस दर्दनाक हादसे से उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई:दौसा पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने भी  घटनास्थल का दौरा कर हालात का जायजा लिया।