उदयपुर में पति-पत्नी ने ज्वेलर के सामने से चुराए गहने ,सीसीटीवी वीडियो में कैद हुई घटना

उदयपुर के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई एक चोरी ने शहर के सराफा बाजार में सनसनी फैला दी। बॉम्बे मार्केट स्थित केसरी ज्वेलर्स पर ग्राहक बनकर आए एक दंपती ने दुकानदार की नजरें चकमा देकर करीब 6 ग्राम के दो जोड़ी सोने के टॉप्स चुरा लिए, जिनकी कीमत लगभग 65 हजार रुपए बताई जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि पति-पत्नी करीब आधे घंटे तक दुकान में बैठे रहे और तरह-तरह के गहने देखने का नाटक करते रहे। इस दौरान जब दुकानदार अन्य गहने निकालने में व्यस्त था, तभी महिला ने बड़ी चालाकी से दो जोड़ी सोने के टॉप्स अपने बैग में सरका लिए।

दुकानदार मानव पंचाल के अनुसार, दंपती ने कुछ भी खरीदे बिना “बाद में लेने” का बहाना बनाकर दुकान से रुखसत ली। कुछ देर बाद गहनों का मिलान करने पर टॉप्स गायब मिले। शक होने पर सीसीटीवी चेक किया गया, तो पूरी चोरी की वारदात कैमरे में कैद मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। फिलहाल पुलिस संदिग्ध दंपती की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद इलाके के ज्वेलर्स और व्यापारियों में खासा रोष और सतर्कता का माहौल है।