स्वतंत्रता दिवस पर उदयपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरा, मासूम की मौत, एक गंभीर घायल

उदयपुर। आज जब देशभर में तिरंगे के जश्न की गूंज थी, तब उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र के पाथरबाड़ी गांव में चीख-पुकार और मातम फैल गया। स्वतंत्रता दिवस के दिन यहां निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सुबह करीब 10 बजे की है। दो बच्चियां निर्माणाधीन पीएमश्री स्कूल भवन के पास बकरियां चरा रही थीं। तभी अचानक छज्जा ढह गया। मलबे के नीचे दबने से एक बच्ची ने वहीं दम तोड़ दिया और दूसरी बुरी तरह घायल हो गई। हादसे की आवाज सुनते ही पास में मौजूद ग्रामीण दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं।

गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ही हंगामा कर दिया और घटिया निर्माण के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि भवन की गुणवत्ता पर पहले भी सवाल उठाए गए थे, लेकिन जिम्मेदारों ने अनदेखी की।

हादसे के समय स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम पास में स्थित दूसरे भवन में चल रहा था, क्योंकि निर्माणाधीन भवन में अभी कक्षाएं संचालित नहीं हो रही थीं।

सूचना मिलते ही कोटड़ा थाना पुलिस, एसडीएम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात काबू में करने के लिए ग्रामीणों से समझाइश की। इस दर्दनाक हादसे ने आज़ादी के जश्न को पाथरबाड़ी में मातम में बदल दिया।