उदयपुर। उदयपुर के पाटिया थाना क्षेत्र में हुई नवीन भगोरा की सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए उदयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में एक सरकारी शिक्षक सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।12 अगस्त को यह घटना उस समय हुई जब हथियारों से लैस बदमाशों ने नवीन भगोरा पर घात लगाकर हमला किया और मारपीट के बाद चाकुओं से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के बाद पाटिया थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह और उनकी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गहन पड़ताल की। जांच में सामने आया कि आरोपी और मृतक आपस में परिचित और एक ही गांव के थे। कुछ दिनों पहले हुए विवाद के चलते आरोपियों ने बदला लेने की ठानी और पूरी रेकी करने के बाद नवीन पर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सरकारी शिक्षक जयेश पुत्र अमृतलाल निवासी पाटिया को मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है। उसके साथ ही बालकृष्ण, शैलेश, बृजेश, धर्मेंद्र कुमार और गणेश लाल को भी पकड़ा गया है। सभी आरोपियों ने मिलकर हथियारों से लैस होकर नवीन की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक नवीन और आरोपी पहले आपस में मित्र थे, लेकिन कहासुनी ने मामला दुश्मनी तक पहुंचा दिया। इसी रंजिश में आरोपियों ने साजिश रचकर घात लगाई और मौके पर हत्या कर दी।एसपी गोयल ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम बनाकर आरोपियों को दबोचा है। आगे मामले की गहन जांच जारी है ताकि हत्या की पृष्ठभूमि और साजिश के हर पहलू को सामने लाया जा सके।


