उदयपुर में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार 25 अगस्त को सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी में अवकाश घोषित

उदयपुर। उदयपुर जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों में सोमवार, 25 अगस्त को अवकाश रहेगा।

स्टाफ को देना होगा उपस्थिति: जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की छुट्टी रहेगी, लेकिन संबंधित संस्थानों का स्टाफ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।

मौसम विभाग का अलर्ट: मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश और मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है। इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

प्रशासन की अपील: जिला प्रशासन ने अभिभावकों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान बच्चों को पानी से भरे नालों, तालाबों और खतरनाक जगहों से दूर रखें। साथ ही किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संबंधित विभागों को सूचित करें।