उदयपुर में फर्जी शादी कर लूटे लाखों रुपए,लुटेरी दुल्हन सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। फर्जी शादी के बाद लाखों की ठगी कर भागी युवती समेत गिरोह के 5 आरोपियों को उदयपुर की बड़गांव थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पूरण सिंह ने बताया कि लियों का गुड़ा, बड़ी निवासी रोड़ सिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसके साढू देवीसिंह के परिचित गोपाल सिंह ने उससे कहा कि उसके साले लेहर सिंह निवासी बिछावेड़ा, वल्लभनगर का विवाह करवाना हो तो वह एक जयपुर के सेक्टर-26, एनआरआई सर्कल निवासी पूजा कुंवर पुत्री गोपाल को जानता है। इस पर उन्होंने सहमति दे दी। गोपाल सिंह ने 14 फरवरी, 2024 को लेहर सिंह व पूजा की उदयपुर में कोर्ट मैरिज करवाना तय किया। गोपाल सिंह ने उससे पूजा के लिए गिफ्ट, कपड़े खरीदने के नाम पर 3 लाख 85 हजार रुपए लिए। पूजा के साथ श्याम कुंवर उर्फ भाभा निवासी मंडफिया भी थी। विवाह के 7 दिन बाद 22 फरवरी, 2024 को श्याम कुंवर उर्फ भाभा ने उसे फोन कर बताया कि पूजा के पिता का निधन हो गया है। इसलिए लड़की को घर भेजना पड़ेगा। इस पर उसने लेहर सिंह व पूजा को साथ जयपुर भेजा। पूजा कुंवर लेहर सिंह को लेकर कोलकाता की तरफ गई व रास्ते में ट्रेन से फरार हो गई। वह वापस नहीं आई। इस तरह गोपाल सिंह, श्याम कुंवर व पूजा ने मिलीभगत कर उसके व साले लेहर सिंह के साथ विवाह के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपए ठगी कर फरार हो गए है। पुलिस टीम ने देश के कई शहरों में दबिश देकर लुटेरी पांचों आरोपियों को पकड़ा।।
पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की कुराबड़, उदयपुर, भीलवाडा, जयपुर, कोतपुतली, दिल्ली, गाजियाबाद, हिसार हरियाणा, फतेहाबाद, हरियाणा की तरफ तलाश कर भीलवाड़ा से गोपाल सिंह पुत्र माधु सिंह निवासी वल्लभ कुराबड़ हाल आजाद नगर प्रतापनगर भीलवाड़ा और श्याम कुंवर उर्फ भाभा पत्नी चतरसिंह उर्फ भगवतसिंह निवासी श्रीराम नगर गुवारडी मण्डफिया मंगरोप भीलवाड़ा को डिटेन किया। पूछताछ कर पुलिस टीम ने मुख्य षड्यंत्रकर्ता भरत उर्फ विशाल पुत्र देवनदास सिंधी निवासी प्रतापनगर सेक्टर 26, जयपुर हाल श्यामनगर, जयपुर को गिरफ्तार किया। इसके बाद इस आरोपी के बताने पर पुलिस टीम ने रिना बेगम पत्नी सद्दाम निवासी विद्यानगर जयपुर हाल किराएदार विद्यानगर मंदिर मूर्ति जयपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन पूजा पुत्र स्व. सुब्रता प्रमानिक निवासी 24 परगना, हावड़ा पश्चिम बंगाल हाल एनआरआई सर्कल, जयपुर व फतेहाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया।