उदयपुर में नर्सिंग कॉलेज में तोड़फोड़ करने वाले 12 गिरफ्तार

उदयपुर शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में स्थित नर्सिंग कॉलेज में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। हाथीपोल थाना क्षेत्र में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने अरिहंत नर्सिंग कॉलेज में तोड़फोड़ का मामला शहर में चर्चा बन गया था। देर रात को जेसीबी की मदद से कॉलेज में काफी तोड़फोड़ की थी जिसका मामला मयंक कोठारी ने दर्ज कराया था । थाना अधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि अरिहंत नर्सिंग कॉलेज के निदेशक मयंक कोठारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमेरिकन इंटरनेशनल हेल्थ केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. कीर्ति जैन ने करीब 30–40 लोगों के साथ मिलकर कॉलेज पर कब्जे की नीयत से हमला कराया। आरोप है कि डॉ. जैन ने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज की इमारत में जेसीबी मशीन से तोड़फोड़ करवाई। घटना में कॉलेज के 6–7 कमरों को नुकसान पहुंचा और लाखों रुपये की हानि हुई। मयंक कोठारी ने बताया कि डॉ. कीर्ति जैन कॉलेज के प्रति द्वेष रखते हैं और उन्होंने षड्यंत्र रचकर यह घटना करवाई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पश्चिम वृताधिकारी कैलाश चन्द्र के सुपरविजन में, थानाधिकारी हाथीपोल योगेन्द्र कुमार व्यास के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी और आसूचना सहयोग से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. मिथिलेश पिता कन्हैया (सिवान, बिहार / हाल प्रतापनगर उदयपुर)


2. सोनू सिंह पिता सुंदर सिंह (दमोह, मध्यप्रदेश)


3. पूरण सिंह पिता राम सिंह (दमोह, मध्यप्रदेश)


4. माखन पिता बड़्डाई (दमोह, मध्यप्रदेश)


5. भगवान पिता चन्दु (दमोह, मध्यप्रदेश)


6. कमलेश पिता गोरेलाल (दमोह, मध्यप्रदेश)


7. दलु सिंह पिता लटखन सिंह (दमोह, मध्यप्रदेश)


8. राजेश पिता रम्भु (दमोह, मध्यप्रदेश)


9. प्रमोद सिंह पिता धनेश्वर सिंह (समस्तीपुर, बिहार)


10. लखन पिता गोरेलाल (छतरपुर, मध्यप्रदेश)


11. शनोज कुमार पिता बालक (वैशाली, बिहार)


12. गोविंद पिता पंचु (छतरपुर, मध्यप्रदेश)