उदयपुर में अवैध ऑटोमेटिक पिस्टल व एमडी और पाली के महिला सहित तीन गिरफ्तार,डीएसटी और प्रतापनगर थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर। उदयपुर की जिला स्पेशल टीम और प्रतापनगर थाना पुलिस ने ऑटोमेटिक पिस्टल और कारतूस लेकर घूमते महिला और दो हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया। इनसे 2 ग्राम एमडी ड्रग्स भी जब्त किया। दोनों यहां फरारी पर थे। डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रतापनगर चौराहे पर नाकाबंदी कर जांच की जा रही थी। तभी देबारी की तरफ से आई एक कार को रुकवाया। इसमें पाली निवासी दीपक जोशी, सुरेंद्र उर्फ सुरेश और बड़ी सादड़ी निवासी आशा उर्फ दिव्या वैरागी बैठे थे। तलाशी में उनके पास एक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 2 ग्राम एमडी बरामद हुई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने एमडी ड्रग्स खेरोदा से औरपिस्टल शोभागपुरा में अपने एक साथी से खरीदना बताया। दीपक और सुरेंद्र पाली के बाली थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। सुरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट के 10 केस दर्ज हैं और 5 हजार रुपए का इनाम भी है। दीपक पर भी 15 केस दर्ज हैं। महिला पर बड़गांव थाने में एक केस दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले के सभी संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी जगह जांच भी की जा रही है। ताकि ओर भी खुलासा हो सके।