उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा,4 की मौत,भैंस को बचाने के चक्कर में 5 गाड़ियां आपस में भिड़ीं


उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ऋषभदेव कस्बे में मयूर मिल के सामने भैंस को बचाने के चक्कर में पांच वाहन आपस में भिड़ गए। हादसे में एक बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

घटना रात करीब आठ बजे की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हाईवे पर अचानक भैंस के आ जाने से एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी दिशा में पहुंच गया और वहां से गुजर रहे वाहनों से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सहित पांच वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बोलेरो में सवार चार लोग हादसे से किसी तरह बाहर निकले और डिवाइडर पर खड़े हो गए। लेकिन तभी उदयपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराते हुए चारों लोगों को कुचल दिया। हादसे में चारों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ऋषभदेव थाना पुलिस, उपखंड अधिकारी भागचंद रेगर और थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। शवों को ऋषभदेव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मृतकों की पहचान अनिल पुत्र मूलचंद मीणा (भोराई घाटा, सेमारी), ईश्वर पुत्र धुला मीणा (खेमा, डूंगरपुर), जीजा देवी पत्नी जितेंद्र कुमार कटारा (शक्तावतों का गढ़ा, सेमारी) और बसंती पत्नी मूलचंद मीणा (भोराई घाटा) के रूप में हुई है।
चारों मृतक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर उदयपुर में अपने किसी परिजन को डॉक्टर को दिखाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में मयूर मिल के पास अचानक भैंस के आने से बोलेरो पलट गई और दूसरी लेन में जा घुसी। गाड़ी से बाहर निकलकर जब चारों लोग डिवाइडर पर खड़े हुए, तभी तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने डिवाइडर से टकराकर उन्हें रौंद दिया।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर वाहनों को हटाने का काम शुरू किया। देर रात तक सड़क साफ कर यातायात बहाल किया गया।  इस क्षेत्र में आए दिन मवेशियों के कारण हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है। खुले में घूमते मवेशी सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बने हुए हैं।