उदयपुर।उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। तिलकेश्वर महादेव मंदिर के पास कुंड में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। पानी में नहाते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
हादसे के वक्त मौजूद थे दोस्त: जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान पाली जिले के नाडा के गोगुलों की भागल निवासी भीमाराम देवासी के रूप में हुई है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ तिलकेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचा था। मंदिर परिसर पहाड़ियों के बीच बसा हुआ है और यहां झरना तथा कुंड होने से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक और घूमने के लिए आते हैं। दर्शन करने के बाद भीमाराम पानी में नहाने उतरा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
बचाने की कोशिश नाकाम: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीमाराम के डूबते ही उसके दोस्तों ने शोर मचाया और उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में फिसल जाने की वजह से प्रयास सफल नहीं हो सके। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
सूचना पर बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह जाब्ते पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया। टीम ने करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और आखिरकार शव को कुंड से बाहर निकाला। इसके बाद शव को बेकरिया अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट किया गया।
परिवार में पसरा मातम: पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों की भीड़ मृतक के घर पर जुट गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संवेदनशील स्थल पर हादसों का खतरा: स्थानीय लोगों का कहना है कि तिलकेश्वर महादेव मंदिर के पास का इलाका बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां कुंड और झरने में नहाने के दौरान कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। गहरा पानी होने के कारण अक्सर बाहरी लोग अनजाने में खतरे में पड़ जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।


