उदयसागर में सेल्फी लेते समय बहा युवक, दर्दनाक मौत,ग्रामीणों और नागरिक सुरक्षा विभाग ने 400 मीटर दूर से निकाला शव


उदयपुर। उदयपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब उदयसागर झील किनारे घूमने गए एक युवक की पानी में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कुराबड़ थाना क्षेत्र के भल्लो का गुड़ा निवासी गोपीलाल डांगी अपने भतीजे के साथ उदयसागर झील गया था। बताया जा रहा है कि किनारे सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह अचानक पानी में जा गिरा। तेज बहाव के कारण वह गहरे पानी में बह गया और बाहर नहीं निकल सका।
हादसा होते ही झील किनारे मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव और गहराई की वजह से सफलता नहीं मिल पाई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग को सूचना दी।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव: सूचना मिलते ही प्रतापनगर  पुलिस और नागरिक सुरक्षा विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को 400 मीटर दूर से बाहर निकाला। हादसे के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया और मौके पर बड़ी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उदयपुर के एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तो घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हादसे से इलाके में मातम: इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही भल्लो का गुड़ा और आसपास के क्षेत्र में फैली, लोगों की भीड़ मृतक के घर पर जमा हो गई। हर कोई इस दुखद घटना से व्यथित दिखा। ।