ऑनलाइन गेम में दो लाख रुपए हारे युवक ने की दादी की हत्या,गहने-नकदी लूटकर घटना को लूट जैसा दिखाने की कोशिश


ऑनलाइन गेम की लत ने एक और जिंदगी तबाह कर दी। श्रीगंगानगर में 24 वर्षीय युवक ने गेम में रुपए हारने के तनाव और गुस्से में आकर अपनी 86 वर्षीय दादी की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी ने कर्ज चुकाने के लिए घर से नकदी और जेवर भी चुरा लिए और हत्या को लूट की वारदात का रूप देने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है।घटना पुरानी आबादी थाना क्षेत्र की है। मृतका की पहचान द्रोपदी देवी (86) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी युवक का नाम मनीष चुघ (24) है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि मनीष एक साल से ऑनलाइन गेमिंग की लत में डूबा हुआ था। वह ‘एविएटर’ नाम का मोबाइल गेम खेलता था, जिसमें अब तक वह करीब 2 लाख रुपए हार चुका था। गेम में लगातार हारने के कारण वह कर्ज में डूब गया और रिश्तेदारों व अलग-अलग मोबाइल एप्स से उधार लेने लगा।

घटना वाले दिन भी मनीष ने 15 हजार रुपए ऑनलाइन गेम में गवां दिए थे। इसी दौरान दादी ने उसे गेम खेलने पर डांटा, जिससे गुस्से और डिप्रेशन में आकर उसने तौलिये से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने दादी के कान की बालियां, घर में रखे सोने के गहने और 18 हजार रुपए नकद चुरा लिए। घर का सामान बिखेर कर उसने मकान को बाहर से बंद किया और अपने काम पर चला गया ताकि वारदात को लूट जैसा दिखाया जा सके।

पुलिस को शुरू से ही मनीष पर शक था। जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया तो वह कई सवालों के जवाब नहीं दे सका। संदेह के आधार पर पुलिस ने FSL टीम, डॉग स्क्वॉड और मुखबिरों की मदद ली। साक्ष्य और बयान से जुड़े विरोधाभासों के आधार पर जब मनीष से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया ।