राजस्थान के सिरोही जिले के आबूरोड़ में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शादी के नाम पर लोगों को निशाना बनाकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। गैंग की महिला सदस्य शादी के कुछ दिन बाद ही ससुरालवालों को नशीला खाना-पानी देकर कीमती सामान समेटकर फरार हो जाती थी।
ढाई लाख में तय हुई थी शादी, तीसरे दिन हो गया कांड
पुलिस के अनुसार, 14 अप्रैल को आबूरोड़ के सांतपुर निवासी पुष्पकांत उपाध्याय को शिवगंज बुलाया गया, जहां बंदना , अनवर और शांति नाम के लोगों ने उसे शादी के लिए राजी किया। गैंग ने ढाई लाख रुपये लेकर उत्तर प्रदेश की रहने वाली वंदना से मंदिर में शादी करवा दी।
विवाह के बाद वंदना ससुराल पहुंच गई। शुरुआती दो दिन सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन तीसरे दिन रात को वंदना ने खाने और दूध में नशीला पदार्थ मिला दिया। इससे पुष्पकांत और उसकी मां बेहोश हो गए। इसके बाद वंदना घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गई।

अस्पताल में भर्ती, FIR के बाद तीन गिरफ्तार
परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पीड़ित मां-बेटे को पालनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि यह सुनियोजित गैंग है, जो शादी के नाम पर ठगी करता है।
आबूरोड़ के रीको थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी तीन आरोपियों – वंदना , अनवर फकीर और शांति देवी सेन को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस को आशंका है कि यह गैंग देशभर में कई और वारदातों को अंजाम दे चुका है।
पुलिस जुटी अन्य कड़ियों की जांच में
फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह की कुंडली खंगाल रही है और यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन्होंने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके पीछे कौन-कौन लोग सक्रिय हैं।