जैसलमेर. जैसलमेर पुलिस लाइन इलाके में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। यहां तैनात ASI नरपत सिंह का इकलौता बेटा अजयपाल सिंह (22) करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अजय छत पर जमा बारिश का पानी निकाल रहा था, तभी लोहे की छड़ पास से गुजर रही बिजली लाइन से टच हो गई। तेज करंट ने अजय को झकझोर दिया। बेटे की दर्दनाक चीख सुनकर जब पिता दौड़े तो वे भी करंट की जद में आकर झुलस गए।
हादसे की पूरी कहानी: बारिश के बाद ASI के सरकारी क्वार्टर की छत पर पानी भर गया था। अजय पानी निकालने के लिए छत पर चढ़ा और नाला खोलने के लिए लोहे की छड़ का सहारा लिया। अचानक छड़ ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से छू गई और अजय करंट से चिपक गया।
सिर, कान, हाथ, कंधा और पैर तक बुरी तरह झुलस गए। नीचे मौजूद पिता ने आवाज सुनी और छत पर पहुंचे, बेटे को खींचने की कोशिश की तो खुद भी करंट की चपेट में आ गए।
पड़ोसियों की सूझबूझ, पर जिंदगी नहीं बची: घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी दौड़े और किसी तरह दोनों को करंट से अलग किया। दोनों को तुरंत जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। ASI नरपत सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद प्रिया हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।
इकलौता बेटा, मां पहले से बीमार: अजय पाल सिंह माता-पिता की इकलौती संतान था। मां पहले ही पैरालाइसिस से जूझ रही हैं। अब इकलौते बेटे की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है। परिजन शव लेकर पैतृक गांव उगवा (जैसलमेर) चले गए। गांव में मातम पसरा हुआ है।


