उदयपुर की सुखेर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं। मेहरो का गुड़ा निवासी जगदीश गमेती ने सुखेर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दो मोटरसाइकिलें एक बजाज कंपनी की केटीएम और दूसरी हीरो कंपनी की स्प्लेंडर प्लस बदमाश चुरा ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थानाधिकारी रवींद्र चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी संसाधनों की मदद से पुलिस ने आरोपी मादुराम गरासिया निवासी कुरण, पाली और राकेश गरासिया निवासी लोहारिया थाना बेकरिया को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने न केवल जगदीश की दोनों मोटरसाइकिल चोरी करना कबूला बल्कि उदयपुर, आबूरोड, सिरोही, साबरकांठा, गुजरात समेत आसपास के इलाकों से कई दुपहिया वाहन चोरी करने की वारदातें स्वीकार कीं।जिनमें यामाहा, आर 15, बजाज, केटीएम, हीरो, स्प्लेंडर, हीरो डीलक्स, हीरो, होंडा, सीडी डीलक्स जैसी गाड़ियां शामिल है। कई गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर तक आरोपियों ने घिस दिए थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया की आरोपी चोरी करने के लिए प्राइवेट वाहन या किसी बस से आते और बाइक चुराकर कच्चे रास्ते से होकर भाग जाते थे। अब पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूछताछ में कई सारे खुलासे भी हो सकते हैं। इस सफलता में थानाधिकारी रवींद्र चारण, हेड कांस्टेबल भावेश कुमार, नारायण सिंह, कांस्टेबल अचलाराम, वीरेंद्र सिंह, भारत सिंह और साइबर सेल के लोकेंद्र रायकवाल की अहम भूमिका रही।

