उदयपुर की सूरजपोल थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में सोमवार को शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मुकेश पिता भागचन्द्र निवासी रेलमगरा को गिरफ्तार किया है। साथ ही बाइक बरामद की है।
प्रार्थी शिवांग साहू पिता धर्मेन्द्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि 12 अगस्त 2025 को रात करीब 9 बजे वह और उसका चाचा संजय साहू दोनों बाइक से मकबरा मस्जिद स्थित ज्यूस सेंटर पर गए थे। अपनी बाइक ज्यूस की दुकान के बाहर खड़ी कर ज्यूस पीने दुकान के अंदर गए।
ज्यूस पीकर जब दुकान से बाहर जाने लगे तो बाइक गायब मिली। कोई उसे चुरा ले गया। इधर, पुलिस ने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोर की पहचान की और उसका पीछा करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

