उदयपुर। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) उदयपुर ने वल्लभनगर क्षेत्र के बालाथल पटवार मंडल के पटवारी राजेश मीणा को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जमीन के बंटवारे के बदले मांगी थी रिश्वत
जानकारी के अनुसार, परिवादी ने अपनी जमीन के बंटवारे के मामले में पटवारी द्वारा ₹15,000 की रिश्वत मांगने की शिकायत उदयपुर एसीबी को दी थी। मामले की पुष्टि के लिए ACB ने पहले ₹2,000 की राशि सत्यापन के तौर पर दिलवाई, जिसे आरोपी ने स्वीकार कर लिया।
इसके बाद ₹12,000 की तयशुदा रिश्वत में से ₹10,000 लेते समय आज ACB टीम ने पटवारी राजेश मीणा को रंगे हाथों दबोच लिया।
पूछताछ और तलाशी जारी
ACB अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तारी के बाद आरोपी के ठिकानों पर तलाशी की जा रही है और उससे पूछताछ भी जारी है। ACB यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी पहले भी ऐसे किसी भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है या नहीं।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की जाए तो तुरंत ACB को सूचित करें। ब्यूरो की कार्रवाई राज्य सरकार की “जीरो टॉलरेंस फॉर करप्शन” नीति के तहत की जा रही है।
