उदयपुर में भैंस चोरी गिरोह का भंडाफोड़,फतहनगर पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी, दो भैंसें और पिकअप जब्त

उदयपुर। उदयपुर की फतहनगर थाना पुलिस ने भैंस चोरी के एक मामले में संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई दो भैंसें और वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद किया है। लालथानाधिकारी फतहनगर श्री चन्द्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
प्रार्थी गणेशलाल निवासी कुचोली, फतहनगर ने दिनांक 24 जुलाई को रिपोर्ट दी थी कि उसका भैंसों का बाड़ा फलीचड़ा में स्थित है। 28 जून की शाम वह भैंसों को चारा-पानी देकर घर गया था। 29 जून को सुबह जब वह वापस बाड़े पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दो भैंसें कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। आसपास के गांवों में तलाश के बावजूद भैंसों का कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने अथक प्रयास कर इस प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुकेश पुत्र मांगीलाल उर्फ मांगू बंजारा  निवासी बंजारा खेड़ा, धुणीमाता, डबोक चेतन उर्फ शैतान बंजारा निवासी बंजारा खेड़ा, धुणीमाता, डबोक, शंकर सिंह निवासी कुंचोली, फतहनगर, आसू उर्फ आशीष निवासी गुपड़ी, डबोक शेर खान उर्फ शेरू निवासी बाठेड़ा की सराय, डबोक को गिरफ्तार किया है।सभी को उपकारागृह मावली से प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस ने इनसे चोरी की गई दोनों भैंसें तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी शेर खान उर्फ शेरू गिरोह का सरगना है। वह पिकअप वाहन चालकों और नशे के आदी युवकों को अपने साथ मिलाता है। ये लोग दिन के समय ग्रामीण इलाकों में घूमकर सुनसान पशु बाड़ों, खेतों व कुओं पर बंधे पशुओं की रेकी करते हैं और फिर रात को मौका देखकर उन्हें चोरी कर सुनसान जंगल में पिकअप में भरकर ले जाते हैं।