उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरूवार को माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जनसुनवाई की। इस दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने आमजन की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
केबिनेट मंत्री खराड़ी गुरूवार सुबह 11 बजे टीआरआई पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां उन्होंने आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जिले भर से पहुंचे लोगों ने मंत्री खराड़ी को व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को लेकर परिवाद सौंपे। इसमें विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रोंं में रास्तों पर अतिक्रमण हटाने, स्कूलोंं में शिक्षकों की कमी सहित अन्य समस्याएं शामिल रही। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग में पद बढ़ाने की भी मांग रखी। श्री खराड़ी ने प्रत्येक परिवादी की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना तथा उचित एवं त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आम आदमी को राहत प्रदान करने एवं सुशासन के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान टीआरआई निदेशक ओपी जैन, राजस संघ महाप्रबंधक जितेंद्र पाण्डे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
