उदयपुर। चारगदिया गांव में हुए फर्जी पट्टा घोटाले में भींडर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सरपंच इंद्रा देवी मीणा के पति देवीलाल मीणा और सह आरोपी मांगीलाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला करीब दो वर्ष पुराना है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए अवैध रूप से पट्टा जारी कर रजिस्ट्री करवाई गई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि सरपंच पति देवीलाल मीणा ने ग्राम विकास अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर चारगदिया निवासी मांगीलाल गायरी के नाम मकान का फर्जी पट्टा जारी किया। इसके बाद मांगीलाल ने उस फर्जी पट्टे के आधार पर रजिस्ट्री भी करवा ली, जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी थी।
भींडर पुलिस ने शुक्रवार को देवीलाल मीणा पुत्र बाबरू मीणा और मांगीलाल पुत्र पन्नालाल चौधरी, दोनों निवासी रावतों का मोहल्ला, चारगदिया, को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोर्ट ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।
फर्जीवाड़े के इस मामले ने पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली और जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब पूरे प्रकरण में अन्य संलिप्त लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
यह मामला ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े की गंभीरता को उजागर करता है, जिससे आम जनता का सरकारी व्यवस्थाओं पर से भरोसा डगमगाता नजर आ रहा है।

