उदयपुर।उदयपुर जिले के बडगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लखावली के राजस्व गांव डांगियों का गुड़ा में रहने वाले ग्रामीणों की वर्षों पुरानी समस्या अब दूर होने जा रही है। क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर अंडरपास की मांग लंबे समय से की जा रही थी। ग्रामीणों की इस समस्या को सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने गंभीरता से लिया और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर समाधान की मांग की। अब केंद्रीय मंत्री की ओर से जवाब भी मिल गया है।

क्या है मामला? ग्रामीणों को क्यों थी परेशानी?
डांगियों का गुड़ा गांव के निवासी लंबे समय से इस बात की मांग कर रहे थे कि उनके गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग-27 से पार करने के लिए एक अंडरपास या सुरक्षित रास्ता बनाया जाए। ग्रामीणों के खेत, संसाधन और आवाजाही का मार्ग राजमार्ग के दूसरी ओर है। ऐसे में उन्हें सड़क पार करके खेतों में जाना पड़ता है, जो अत्यंत व्यस्त और भारी वाहनों से भरा हुआ रास्ता है। बारिश में स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब सड़क पर पानी भर जाता है, और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और किसान तक रोज़ जान जोखिम में डालकर यह रास्ता पार करते है।
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने दिखाई सक्रियता
इस मुद्दे पर भाजपा बडगांव मंडल अध्यक्ष मोहन पटेल और अन्य ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर सांसद डॉ. रावत से समस्या को केंद्र सरकार के समक्ष रखने की मांग की थी। सांसद ने इस विषय में तुरंत संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा और स्थानीय जनसुनवाई में भी इस विषय को प्राथमिकता दी।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दिया जवाब
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद डॉ. रावत को भेजे गए जवाबी पत्र में जानकारी दी है कि”जहां पर अंडरपास की मांग की जा रही है, उस स्थान से लगभग 225 मीटर की दूरी पर (पिंडवाड़ा की ओर) पहले से ही एक अंडरपास का निर्माण किया जा चुका है। अब, क्षेत्र की आबादी को ध्यान में रखते हुए कुल 5.575 किलोमीटर लंबाई में दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण करवाया जा रहा है।”उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्विस रोड के पूर्ण होते ही डांगियों का गुड़ा क्षेत्र चैनेज 89/175 पर स्थित अंडरपास से जुड़ जाएगा, जिससे गांव के लोग सुरक्षित तरीके से राजमार्ग पार कर सकेंगे।
