पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठी तेज,आबूरोड में पत्रकार पर जानलेवा हमले केविरोध में लेकसिटी प्रेस क्लब और IFWJ ने सौंपा ज्ञापन

उदयपुर । सिरोही जिले के आबूरोड में पत्रकार हरपाल सिंह पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में मंगलवार को लेकसिटी प्रेस क्लब और
इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर वार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में पत्रकारों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल प्रभाव से लागू करने की भी अपील की। पत्रकारों ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हमले चिंता का विषय हैं और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है।लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष  कुलदीप सिंह राजपूत और आई एफ डब्ल्यू जे के अध्यक्ष जयप्रकाश माली  ने कहा कि अगर समय रहते पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं किया गया, तो प्रदेश भर के पत्रकार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। IFWJ के प्रदेश सचिव मनु राव ने मांग की कि पत्रकारों को उनके कार्यक्षेत्र में पूर्ण सुरक्षा और स्वतंत्रता मिलनी चाहिए, ताकि वे निडर होकर समाज के लिए कार्य कर सकें।ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व अध्यक्ष कपिल श्रीमाली, अख्तर ख़ान, राजेश वर्मा, अविनाश जगनावत,राजेंद्र हिलौरिया, भूपेन्द्र चौबीसा सहित पत्रकारों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब चुप बैठने का वक्त नहीं है, बल्कि एकजुट होकर पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए आवाज उठानी होगी।