चलती बस में ड्राइवर की मौत,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पाली में एक चलती बस में 36 साल के ड्राइवर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। यह घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना से महज 15 KM पहले ड्राइवर की तबीयत खराब होने लगी थी। इसलिए उसने साथी को स्टेयरिंग संभला दिया था। खुद पास में बैठ गया था। करीब 15-20 मिनट बाद ही वो बैठे-बैठे वह लुढ़क गया। हादसा बुधवार सुबह करीब 6 बजे केलवा-राजनगर के पास हुआ। बस इंदौर से जोधपुर जा रही थी।जानकारी के अनुसार 28 अगस्त की सुबह इंदौर से जोधपुर जा रही बस के ड्राइवर सतीश राव (36) को बेचैनी महसूस हुई। केलवा-राजगनर के पास वो बेसुध हो गया।उसे देसूरी (पाली) के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने साइलेंट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई है। सतीश राव जोधपुर के भोजासर का रहने वाला था।

हादसे के दौरान बस में थे 50 से ज्यादा पैसेंजर्स: जानकारी के अनुसार ये प्राइवेट बस इंदौर से देर शाम रवाना होती है और सुबह जोधपुर पहुंचती है। मंगलवार शाम को जब बस रवाना हुई तो राव की तबीयत बिल्कुल ठीक थी। स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार केवल 15 से 20 मिनट के बीच ही उसकी तबीयत बिगड़ी और बेसुध हो गया। उन्होंने बताया कि समझ ही नहीं आया कि अचानक उसे क्या हो गया। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा पैसेंजर्स थे।