जयपुर में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े राहगीरों को कुचल दिया। लोगों को कुचलने के बाद डंपर सड़क किनारे एक ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया, जिससे डंपर में आग लग गई। हादसे में 2 राहगीरों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। हादसा आमेर थाना इलाके में कुंडा के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे के नजदीक हुआ। सूचना पर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर जांच में जुटी है।
डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया- हादसे के बाद डंपर ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया। इसके बाद इलाके की बिजली गुल हो गई और शॉर्ट सर्किट हुआ। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। डंपर ड्राइवर की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं और घटना को लेकर जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, शाम करीब 7:30 बजे शिव कुंडा तलाई निवासी शंकरलाल सैनी (32), ओमप्रकाश सैनी (40) और सोहनलाल (40) घर से कुछ दूरी पर आटा चक्की के पास खड़े थे। इस दौरान मेड़ता रोड की तरफ से आए पत्थरों से भरे तेज रफ्तार डंपर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
शिव कुंडा तलाई पर शिवजी मंदिर के पास टक्कर मारते हुए डंपर उनको घसीटता हुआ साथ ले गया और ट्रांसफॉर्मर से टकरा गया। हादसे में शंकरलाल सैनी और ओमप्रकाश सैनी की मौत हो गई, जबकि सोहनलाल गंभीर घायल हो गया। डॉक्टरों के अनुसार उसके दोनों पैर और हाथ में फ्रैक्चर आया है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे किया जाम
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया और प्रशासन से भारी वाहनों की गति पर रोक लगाने की मांग की। लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर ट्रकों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन जानलेवा हादसे होते हैं। पुलिस ने डंपर को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
9 दिन पहले शंकर सैनी की मां का हुआ था निधन
मृतक के रिश्तेदार अविनाश ने बताया- शंकरलाल सैनी की मां का 9 दिन पहले ही निधन हुआ था। अब बेटे की मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। शंकर सैनी के एक बेटा है, जबकि ओमप्रकाश सैनी के 4 छोटे बच्चे हैं।

